रायसेन: कंप्यूटर बाबा ने दिया बड़ी कार्यबाही को अंजाम

  • 4 years ago
कोटपार और सोजनी रेत खदान से दो पोकलेन मशीन सहित तीन डम्फर जप्त किये। कंप्यूटर बाबा सिलवानी से रेत के डम्फर में बैठकर रेत खदान के अंदर तक गए थे। कंप्यूटर बाबा और उनकी टीम के सदस्य कंबल ओढ़कर डम्फर में बैठे थे। 3500 रुपये की रशीद कटवाने के बाद खदान में अंदर पहुंचते ही कार्यवाही की। जानकारी के अनुसार पंचायत सचिव सोजनी रेत खदान को चला रहा था। सरकारी कर्मचारी होकर रेत का अवैध कारोबार सचिव कर रहा था। कंप्यूटर बाबा ने रायसेन और एस पी को सहयोग करने के लिये धन्यवाद दिया। देर रात 3 बजे कायवाही को अंजाम दिया गया।

Recommended