झाँसी -शिव जी की बारात में मुस्लिम समाज ने दिया मोहब्बत का पैगाम

  • 4 years ago
झाँसी -शिव जी की बारात में मुस्लिम समाज ने दिया मोहब्बतों का पैगाम झांसी बरुआसागर मुस्लिम समाज ने एक अनोखी पहल की।  ऐसा लग रहा था शिवजी की बारात में स्वयं शिवजी पधारे हो सभी धर्मों के लोगों ने मानवता भाईचारे का संदेश दिया मुस्लिम समाज ने बहुत बड़े स्तर से लगभग 5000 से ज्यादा शिव भक्तों को प्रसाद रूप मे चाय हलवा भजिया पकौड़ी समोसे वितरण किया। एक साथ हजारों की तादात में शिव बारात निकाली गई जिसमें 151 सामूहिक विवाह कराए गए मुस्लिम समाज ने नवीन कृषि मंडी के पास बहुत बड़े टेंट कैंप लगाकर शिव भक्तों का स्वागत व प्रसाद वितरण किया एक दूसरे ने गले मिलकर शिवरात्रि की शुभकामनाएं दी सभी राजनीतिक पार्टियों के नेता समाजसेवियों सम्मानित नागरिकों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया शिव बारात में मुस्लिम समाज द्वारा एक अनोखी पहल पर बरुआसागर कस्बे में चर्चा का विषय रहा इस दौरान वरिष्ठ समाजसेवी सैयद जाहिद अली ने कहा अब ऐसे आयोजन आए दिन होते रहेंगे, हम अमन पसंद सभी हिंदुस्तानी भाइयों पर शिव बाबा का ऐसे ही आशीर्वाद बना रहे देश में मोहब्बतों का पैगाम भाईचारा कायम रहे इस दौरान मोहम्मद इस्लाम मंसूरी मोहम्मद कलाम कुरेशी वरिष्ठ समाजसेवी मोहम्मद रफीक मंसूरी सलीम मंसूरी अजीज राइन मुख्तार सिद्दीकी मोहम्मद वसीम पार्षद यासीन साह जमील मंसूरी वाहिद अली मोहम्मद अनवर मोहम्मद इब्राहिम राइन हसन खान मोनू खान बबलू आजाद वरिष्ठ समाजसेवी शरीफ खान आदि सैकड़ों की संख्या में शिव बारात के स्वागत में मुस्लिम समाज मौजूद रहा

Recommended