शामली: जलाभिषेक करने उमड़ी भीड़, शाम को होगा महाआरती का आयोजन

  • 4 years ago
जनपद शामली के कस्बा कैराना में आज हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर बाबा बनखंडी महादेव मंदिर कैराना में आज सुबह प्रातः काल से ही भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिली। जिसमें श्रद्धालुओं ने भगवान शिव का जलाभिषेक किया। मंदिर समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि आज शाम 6 बजे महाआरती का आयोजन किया जाएगा। जिसमें मुख्य यजमान के तौर पर पुलिस क्षेत्राधिकारी कैराना प्रदीप सिंह, एसडीएम मनि अरोरा, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक यशपाल धामा और कस्बा इंचार्ज कैराना धर्मेंद्र यादव मौजूद रहेंगे तथा भारी सख्या में श्रद्धालु मौजूद रहेंगे l साथ ही आयोजन समिति के द्वारा बताया गया कि महा आरती के उपरांत भव्य भजन संध्या का आयोजन भी किया जायेगा। जिसमें कलाकार के तौर पर संजय परवाना और उनकी टीम के द्वारा सुंदर-सुंदर भजनों को प्रस्तुत किये जाएंगे। मंदिर के आसपास सुरक्षा के दृष्टिकोण भारी पुलिस बल मौजूद रहा। वहीं सफाई व्यवस्था को लेकर नगर पालिका के चैयरमेन हाजी अनवर हसन के नेतृत्व में सफाई नायक सुभाष चन्द्र अपने कर्मचारियों के साथ मुस्तेद रहें और साफ-सफाई और कली चुने की व्यवस्था कराई।

Recommended