गोण्डाः स्टेरिंग फेल होने से रोडवेज की अनुबंधित बस पलटी, चालक समेत 7 यात्री घायल
  • 4 years ago
गोंडा बहराइच से सवारी भरकर फैजाबाद जा रही रोडवेज की अनुबंधित बस आज दोपहर अचानक गोंडा बहराइच राजमार्ग पर कोतवाली देहात के गांव खिरौरा मोहन के पास अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई। जिसमें सवार चालक परिचालक समेत सात यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें एंबुलेंस द्वारा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलते ही मौके ही पुलिस व हाइवे पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया। हादसे में चालक राजेंद्र सिंह, परिचालक सुरेंद्र ओझा सहित करीब आधा दर्जन से अधिक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस व रोडवेज के कर्मचारियों ने बस का शीशा तोड़कर सभी यात्रियों को बाहर निकाला। जिसमें 7 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तत्काल एंबुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया गया। रोडवेज के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक बीके वर्मा ने बताया की बस की स्टेरिंग फेल हो जाने के कारण यह हादसा हुआ है। हालांकि अन्य कारणों की भी टेक्निकल टीम द्वारा जांच की जा रही है।
Recommended