किसानों ने अपनी मांगे न पूरी होने पर अमरीकी राष्ट्रपति के विरोध की कही बात

  • 4 years ago
आगरा।  बुधवार को विकास भवन के सभागार में सीडीओ की अध्यक्षता में किसान दिवस का आयोजन किया । जिसमें किसानों ने बिजली पानी के अलावा कृषि विभाग की शिकायत की । साथ ही किसानों ने समस्या का निस्तारण न होने पर अमेरिका के राष्ट्रपति का विरोध करने का ऐलान भी किया.प्रत्येक माह के तीसरे बुधवार को किसान दिवस आयोजित किया जाता है इसी क्रम में बुधवार को विकास भवन के सभागार में सीडीओ जे रीवा की अध्यक्षता में किसान दिवस का आयोजन किया गया । जिसमें किसानों ने बिजली पानी के अलावा विभागों में चल रहे भ्रष्टाचार को लेकर शिकायत की। वहीं कृषि विभाग की जमकर पोल खोली । सीडीओ जे रीवा ने कहा कि किसान दिवस में प्राप्त शिकायतों का शीघ्र निस्तारण के आदेश दिए हैं किसान दिवस के दौरान किसान नेता श्याम सिंह चाहर ने सीडीओ को शिकायती पत्र सौंपा वहीं उन्होंने शिकायतों के 3 दिन में निस्तारण न पर अमेरिका के राष्ट्रपति का विरोध करने का ऐलान किया । किसान नेता श्याम सिंह चाहर ने कहा कि विभागों में भ्रष्टाचार व्याप्त है किसान की कोई सुनवाई नहीं होती है इसलिए वह आगामी 24 फरवरी को आगरा आ रहे अमेरिका के राष्ट्रपति का विरोध करेंगे अब देखना होगा कि किसानों की शिकायतों का कब तक निस्तारण होता है या फिर किसानों को परेशान होकर आगामी 24 फरवरी को अमेरिका के राष्ट्रपति का विरोध करने पर मजबूर होना पड़ेगा ।