Maha Shivratri 2020 : महाशिवरात्रि 2020 में रुद्राभिषेक करने का सही तरीका | Rudrabhishek | Boldsky
  • 4 years ago
Maha Shivaratri is the special day for the worship of Lord Shiva and Mother Parvati. This year Mahashivaratri is on Friday, 21 February. On the day of Mahashivratri, Lord Shiva and Mother Parvati were tied in marriage. If you have a wish or have something which cannot be completed, then on the day of Mahashivaratri, you should get Rudrabhisheka of Lord Shiva. In Rudrabhishek, bathe the Shivling with holy water and worship him methodically. Rudraabhisheka of Lord Shiva is done with different things to fulfill different desires.

महा​शिवरात्रि भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा के लिए विशेष दिन है। इस वर्ष महाशिवरात्रि 21 फरवरी दिन शुक्रवार को है। महाशिवरात्रि के दिन ही भगवान शिव और माता पार्वती विवाह बंधन में बंधे थे। आपकी कोई मनोकामना है या कोई ऐसा कार्य है, जो पूरा नहीं हो पा रहा है तो महाशिवरात्रि के दिन आपको भगवान शिव का रुद्राभिषेक कराना चाहिए। रुद्राभिषेक में शिवलिंग को पवित्र जल से स्नान कराते हैं और उनका विधिपूर्वक पूजन करते हैं। अलग-अलग मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए अलग अलग वस्तुओं से भगवान शिव का रुद्राभिषेक कराया जाता है।

#MahaShivratri2020 #MahaShivratriRudrabhishek #RudrabhishekVidhi
Recommended