Maha Shivratri 2020 : महाशिवरात्रि की रात पति पत्नीं करें ये उपाय | Boldsky

  • 4 years ago
Shiva, Shankar, Mahesh, Shambhu, Bholenath, Neelkanth, we know Lord Shiva by many names. On Mahashivaratri, the glory of Lord Bholenath is sung all around. Everyone starts pleasing them so that Shiva can get a boon from him. By duly worshiping Lord Shiva and performing the remedies recorded in the scriptures, there is benefit in wealth and wealth, freedom from enemies, lower odds of life. Some of these measures are also taken to make the marital life of husband and wife happy. Since Shiva and Parvati were married on the day of Mahashivratri, so on this day, if the husband and wife together take some measures, then their married life becomes pain-free.

शिव, शंकर, महेश, शम्भू, भोलेनाथ, नीलकंठ, न जाने कितने ही नामों से जानते हैं हम भगवान शिव को। महाशिवरात्रि पर चारों ओर भगवान भोलेनाथ की महिमा का गुणगान होता है। हर कोई उन्हें प्रसन्न करने में लग जाता है ताकि शिव जी से वरदान पा सके। भगवान शिव के विधिवत पूजन और शास्त्रों में दर्ज उपायों को करने से धन-संपत्ति में लाभ होता है, शत्रुओं से मुक्ति मिलती है, जीवन की बाधाएं कम होती हैं। इन्हीं उपायों में से कुछ उपाय पति-पत्नी के वैवाहिक जीवन को सुखमय बनाने के लिए भी किए जाते हैं। चूकी महाशिवरात्रि के दिन ही शिव-पार्वती का विवाह हुआ था, इसलिए इसदिन पति-पत्नी यदि मिलकर कुछ उपाय करेंगे तो उनका शादीशुदा जीवन क्लेश मुक्त बनता है।

#MahaShivratriPatiPatni #MahaShivratriPatiPatniUpay #MahaShivratri2020Puja

Recommended