Bjp के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने विपक्ष पर साधा निशाना, कही ये बात

  • 4 years ago
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन इंदौर में पत्रकारों से रूबरू हुए। इस दौरान उन्होंने प्रदेश सरकार पर जमकर कटाक्ष किया। सीएम कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीच चल रहे विवाद पर तंज कसते हुए हुसैन ने कहा कि कांग्रेस के चिराग से ही कांग्रेस के घर में आग लगी है। उन्होंने प्रदेश के मुखिया कमलनाथ को काम चलाऊ मुख्यमंत्री करार करते हुए कहा कि कमलनाथ दबाव में जुगाड़ के साथ काम कर रहे हैं। प्रदेश की सरकार पर जनता तो वादाखिलाफी का आरोप लगा ही रही है वही प्रदेश में हालात यह है कि भाजपा ही नहीं बल्कि कांग्रेस के नेता खुद सीएम कमलनाथ के वचन पत्र के मामले में सड़क पर उतरने की चुनौती दे चुके हैं। वहीं एनपीआर को लेकर विपक्षी सरकारों द्वारा मनाही किए जाने को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए हुसैन ने कहा कि कांग्रेस सरकार ही एनपीआर लेकर आई थी, लेकिन अब एनपीआर को लागू करने से मना करना फैशन बन गया है। सीएए के मुद्दे पर जहां भाजपा मुस्लिमों को समझाने में विफल साबित हो रही है,वही इंदौर में एक मुस्लिम भाजपा पार्षद इसी वजह से इस्तीफा तक दे चुके हैं। इस मामले में शाहनवाज हुसैन का कहना है कि जिसे जाना होता है, उसे बहाना चाहिए होता है। भारत को सबसे अच्छा देश, हिंदू को सबसे अच्छा दोस्त और पीएम नरेंद्र मोदी को सबसे अच्छा नेता बताते हुए हुसैन ने कहा कि यदि कोई मुसलमान दुबई या सऊदी अरब जैसे मुस्लिम कंट्री में भी जाता है तो वीजा खत्म होने पर उन्हें वापस भेज दिया जाता है तो फिर बांग्लादेश से आने वाले लोगों को वापस भेजना कहां गलत है? हुसैन का कहना है कि जो लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को वोट में हरा नहीं पा रहे हैं वे लोगों को भड़का कर सरकार को डराने का काम कर रहे हैं।

Recommended