शैतान सिंह कविया: भीख मांगने वाले बच्चों को बना रहे काबिल, पेंशन इन्हीं पर कर रहे खर्च
  • 4 years ago
Sikar Man AAo Shaitan singh kaviya started School For Slum area child

नई दिल्ली। जो बच्चे दिन उगने के साथ ही भीख के लिए कटोरा उठा लेते थे। दिनभर मैले कुचले कपड़ों में रहते थे। शाम तक खूब कचरा भी एकत्रित कर लेते थे। वर्तमान में खुद का भविष्य खराब कर रहे थे, मगर अब काबिल बन रहे हैं। कटोरे की जगह कलम उठा रहे हैं। हाथ में कचरे के बोरे की बजाय किताबे हैं। ये बच्चे राजस्थान के सीकर जिला मुख्यालय के हैं और इनकी जिंदगी में 66 साल के शैतान सिंह कविया किसी भगवान से कम नहीं हैं।

वन इंडिया हिंदी से खास बातचीत में शैतान सिंह कविया ने बताया कि सरकारी नौकरी से रिटायर होने के बाद कैसे ये झुग्गी झोपड़ी वाले गरीब बच्चों की जिंदगी संवार रहे हैं। महज 15 बच्चों से शुरू हुआ करणी उच्च प्राथमिक विद्यालय सीकर में बच्चों की संख्या कैसे 80 तक पहुंच गई।
Recommended