शाहजहांपुरः पुलिस के सर का ताज़ कही जानें वाली टोपी कैसे पहुंची गटर में, सुनिए जवाब
  • 4 years ago
शाहजहांपुर में एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां शहर का सबसे प्रमुख ऑफिस एसपी ऑफिस का है। जहां पर एक पुलिस कर्मचारी की टोपी एक गटर के नाले में पड़ी हुई है, इस गटर के नाले में पड़ी टोपी की नजर जब मीडिया के कैमरे में कैद हो गई, तब वहां मौजूद सभी कर्मचारी हक्के-बक्के रह गए जब इस बाबत एसपी ऑफिस में मौजूद सीओ सिटी प्रवीण सिंह यादव से पूछा गया, तो उन्होंने अपनी गलती स्वीकारते हुए यह कहा कि उस टोपी में अशोक की लाट नहीं लगी हुई है और वह टोपी पुरानी हो गई होगी इस वजह से किसी कर्मचारी ने फेंक दी होगी, लेकिन जब मीडिया द्वारा प्रश्न किया गया की टोपी अगर पुरानी या खराब हो जाती है, तो क्या आप लोग उसको गटर या कचरे फेंक दी जाएगी। इस प्रश्न पर उन्होंने फिर अपनी गलती को स्वीकार करते हुए दोबारा ऐसी गलती ना होनें और अपने कर्मचारियों को तत्काल जांच के आदेश दिए कि यह टोपी किसकी है, और कैसे नाले में पहुंची है, हमारे देश में टोपी का बहुत महत्व है। हमारा सर का ताज कहा जाता है, इसलिए सर की टोपी को किसी भी हालत में नीचे नहीं गिरने दिया जाता है, टोपी तभी गिरती है, जब या तो उस व्यक्ति को अचानक मार दिया जाए या उसके प्राण चले जाएं। या आप स्वयं सर के ताज को उतार कर नीचे रख दे।
Recommended