वाहन चेकिंग के नाम पर कौड़िया पुलिस पर परेशान करने का आरोप

  • 4 years ago
गोंडा। चेकिंग के नाम पर पुलिस ने बाइक सवार को रोककर गाड़ी का कागज मांगे ।कागज न दिखा पाने पर कुछ ख़र्चे  की मांग की ।पैसा न होने पर पुलिस ने मोबाइल छीन लीया  और पैसे  लेकर आने की बात कह कर बाइक चालक को भेज दिया ।जिसकी शिकायत पीड़ित ने 1076 एवं पुलिस अधीक्षक से की। खरगूपुर थाना क्षेत्र के निवासी पंकज कुमार ने डायल 1076 पर फोन कर एवं पुलिस अधीक्षक को एक शिकायती पत्र देकर कहा कि, वह रविवार शाम कौडिया गया हुआ था और वही से वापस आते समय कौडिया चौराहे के पास दो पुलिसकर्मीयों  ने बाइक रोक ली और कागज दिखाने की मांग की। गाड़ी के  कागज न दिखा पाने पर पुलिसकर्मी ने सुविधा शुल्क की मांग की। असमर्थता जताने पर पुलिसकर्मियों ने मोबाइल छीन लिया और पैसे  लेकर आने के बाद मोबाइल ले जाने की बात कही। काफी मान मनावत करने के बाद पुलिसकर्मीयों ने  किसी तरह से मोबाइल दीया  और गाली  देते हुए काफी प्रताड़ित करते हुए कहा कि, अगर आर्यनगर कौडिया कहीं दिखाई दिया तो गाड़ी सीज कर ऐसा मुकदमा लिखेंगे दोबारा याद करोगे ।इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र कुमार ने कहा कि इसकी जानकारी मुझे नहीं अगर किसी ने इसकी शिकायत की तो उन पुलिसकर्मियों के विरुद्ध जांच कर विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

Recommended