चौरी पुलिस का वाहन चेकिंग के नाम पर तांडव, वसूली के चक्कर में अनाथ आश्रम के महंत की कार का शीशा तोड़ा
  • 3 years ago
चौरी पुलिस की गुंडागर्दी से वाहन चालक काफी परेशान है। चेकिंग के नाम पर पुलिस का तांडव जारी है। मंगलवार को कंधिया फाटक पर शिव शक्ति अनाथ आश्रम वाराणसी के महंत रंगनाथ दूबे के वाहन पर पुलिस ने हमला कर शीशा तोड़ दिया तथा कारण पूछने पर दुर्व्यवहार किया। बताया जाता है कि महंत कपसेठी निवासी एक पत्रकार की हुई मौत में दुख ब्यक्त करने जा रहे थे। कार जैसे ही कंधिया रेलवे क्रॉसिंग पर पहुंची वहां थाना अध्यक्ष चौरी राम दरस राम अपने सहयोगियों के साथ वाहन चेकिंग कर रहे थे। सिपाही ने उनकी गाड़ी को रोकने के लिए हाथ दिया। अभी उनका ड्राइवर गाड़ी बगल लगा ही रहा था कि उक्त सिपाही तीन बार डंडा कार के शीशे पर चला दिया जिससे आगे का शीशा टूट गया। महंत ने जब कारण जानना चाहा तो वे अनाप-शनाप बकते हुए बंद करने की धमकी दे दी। किसी तरह से लोगों ने मामले को शांत कराया। ज्ञातव्य हो इधर बीच चौरी पुलिस कंधिया फाटक पर नित्य प्रति वाहन की चेकिंग के नाम पर अवैध वसूली करने में व्यस्त है। 
Recommended