काशी- महाकाल एक्सप्रेस में भगवान भोलेनाथ के लिए रिजर्व रही सीट, देखिए वीडियो

  • 4 years ago
पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा हरी झंडी दिखाकर वाराणसी से रवाना की गई देश की तीसरी निजी ट्रेन काशी महाकाल एक्सप्रेस में सोमवार सुबह इंदौर पहुंची। इस ट्रेन की खासियत यह रही कि इसमें बाबा भोलेनाथ की भी एक सीट बुक थी। आरक्षित सीट को तस्वीर के साथ सजाया गया था। इस एक्सप्रेस की कोच नंबर बी की सीट नम्बर 64 भगवान भोलेनाथ के लिए आरक्षित थी। इस ट्रेन की एक सीट छोटे मंदिर के तौर पर तब्दील कर दी गई थी जिसमें शिव और महाकाली के फोटो थे। यह ट्रेन सुबह इंदौर के प्लेटफार्म नम्बर पांच पर पहुंची । वैसे तो आईआरसीटीसी द्वारा चलाई जाने वाली यह देश की तीसरी निजी ट्रेन है जिसमें यात्रियों की सुविधा का काफी ध्यान रखा गया हैै, लेकिन इंदौर रेलवे स्टेशन पर पहुंचने वाली पहली निजी ट्रेन है। ट्रेन में सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इसे पूरी तरह एयर कंडीशनर बनाया गया है, धार्मिकता को ध्यान में रखते हुए ट्रेन में पूरी तरह शाकाहारी भोजन ही मिलेगा। काशी महाकाल ट्रेन चलने का सफर बाबा महाकाल के दरबार से ही शुरू हुआ है। बीती 12 जनवरी 2020 को खुद रेल मंत्री पीयूष गोयल ने बाबा महाकाल के दर्शन करने के बाद उज्जैन सांसद अनिल फिरोजिया और महाकाल के पंडे पुजारियों की मांग पर इस ट्रेन की घोषणा की थी, हालांकि आज इस ट्रेन को ट्रायल के रूप में चलाया गया है विधिवत रूप में महाशिवरात्रि से यह ट्रेन चलेगी। 

Recommended