शाहजहांपुर -युवाओं को कृषि की ओर आकर्षित करने हेतु संगोष्ठी का आयोजन
  • 4 years ago
शाहजहाँपुर : फरवरी। युवाओं को कृषि की ओर आकर्षित करने हेतु नगर के गांधीभवन प्रेक्षागृह में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसका शीर्षक था 'यूवा चले कृषि की ओर' में जनपद के युवाओं ने बढचढ कर अपनी हिस्सेदारी की। संगोष्ठी में पधारे जनपद के पुलिस अधीक्षक डॉ. एस. चनप्पा ने अपने विचार व्यक्त करते हुये कहा कि शाहजहाँपुर जनपद कृषि के क्षेत्र में एक सम्पन्न जनपद है जहाँ अच्छे ढंग से कृषि के लिये आवश्यक सभी ससाधन मौजूद है। उन्होनें कहा कि यहां की मिटटी उपजाऊ है। जनपद में विभिन्न नदिया एवं नहरे होने से पर्याप्त मात्रा में सिंचाई के लिये जल उपलब्ध है। यहां के युवाओं को कृषि के क्षेत्र में पढलिख कर नई तकनीक का ज्ञान कर कृषि के क्षेत्र अपना योगदान अपने लिये एवं समाज के लिये देना चाहिये जिससे उनका एवं उनके परिवार जीवन स्तर ऊंचा उठ सके। युवाओं को गेह धान गन्ना जैसी उपजों के साथ सब्जियों, फूलों एवं जैविक खेती की ओर बहना चाहिये इससे उनकी कषि में आय दोगुनी तीनगुनी तक बढ़ जायेगी साथ ही रासायनिक भवत्त सब्जियों एवं फसलों की मांग पूरे देश में बड़ी तेजी से बढ़ रही है
Recommended