पोषण पुनर्वास जागरूकता संगोष्ठी व प्रदर्शनी का हुआ आयोजन

  • 4 years ago
हरदोई जिले में बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा पोषण पुनर्वास जागरूकता संगोष्ठी व प्रदर्शनी का आयोजन किया गया ।हरदोई बावन विधान सभा के विकास खंड बावन कार्यालय परिसर में किया गया इसका भव्य आयोजन।जिले के विभिन्न विभागों के लगाए गए स्टाल व प्रदर्शनी दर्जनों स्टाल लगाकर बच्चो ने प्रदर्शनी को बनाया भव्य ।सदर विधायक नितिन अग्रवाल व डीएम पुलकित खरे ने बैठक कर ग्रामीण लोगो को सरकार की लाभकारी योजनाओं की दी जानकारी और उनका लाभ सरलता से प्राप्त करने के लिए लोगो को किया जागरूक ।इस मौके पर डीएम व सदर विधायक के द्वारा आयुष्मान गोल्डन कार्ड वितरित कर दिव्यांगों को प्रदान की ट्राई साइकिल।लाभार्थियों को वितरित की चेके ।वृक्षारोपण कर लोगो को दिया पर्यावरण को बढ़ावा देने का संदेश।एनीमिया मुक्त भारत के अंतर्गत स्वास्थ विभाग की रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना।डीएम व विधायक ने शासन व सरकार की लाभकारी योजनाओ जैसे आयुष्मान ।कन्या सुमंगला ।पोषण।वृद्धावस्था। दिव्यांग।बेवा योजना आदि योजनाओं की जानकारी देकर सभी को जागरूक भी किया।तथा लाभार्थियों को आयुष्मान गोल्डन कार्ड व चेके भी वितरित की ।इस मौके पर जिले के विभागों के अधिकारी ब्लाक प्रमुख व अन्य क्षेत्रीय प्रधान समाज सेवी व भारी संख्या में लाभार्थी व ग्रामीण लोगो की भारी भीड़ मौजूद रही इसके अलावा आंगनबाड़ी व आशा बहुवे भी इस कार्यक्रम में मौजूद रही ।।बच्चों के द्वारा लगाए गए काउंटरों पर डीएम व विधायक ने जाकर उनका निरीक्षण किया और ताली बजाकर तथा धन्यवाद देकर उनका उत्साह वर्द्धन किया।

Recommended