रोते हुए बोली कार्यकर्ता- परेशानी के कारण मैं फांसी लगाने वाली थी

  • 4 years ago
देवास में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता अपने केन्द्र शांतिपुरा में पिछले दिनों गई थी, जहां पर उनकी सुपरवाइजर आंगनवाड़ी केन्द्र का दरवाजा लगाकर फेशियल करवा रही थी। जब कार्यकर्ता अलका देशमुख वहां पर पहुंची तो उन्होनें देखा की सुपरवाइजर अनिता भाटी और उनकी सहायिका रंजनी वहां पर मौजद थी, और सुपरवाइजर की फेशियल सहायिका कर रही थी। इस बीच कार्यकर्ता अलका देशमुख वहां पहुंच गई उन्होनें यह फेशियल होता देख वह विडियो बना लिया था। इस मामले में कार्यकर्ता अलका देशमुख ने बताया की उस दौरान वह केन्द्र पर योजना संबंधित जानकारी देने गई थी। जहां रंजनी दोपहर लगभग 2 बजे फेशियल कर रही थी, इस बात का विडियो बनकर कैसे वायरल हो गया यह मुझे नहीं पता उसके बाद से महिला बाल विकास अधिकारी रेलम बघेल और प्रियंका जायसवाल इस मामले में चेतवानी पत्र देते हुए नौकरी से हटाने की बात कह रहे हैं। मैं तो फांसी लगाकर आत्महत्या करने जा रही थी, क्योंकि मुझे काफी प्रताडऩाएं विभागीय अधिकारी दे रही थी। लेकिन मेरे साथ में आई महिला कार्यकर्ता मुझे कलेक्टर कार्यालय लेकर आए जहां एडीएम नरेन्द्र सूर्यवंशी से चर्चा हुई उन्होनें मुझे आश्वस्त किया है की आपके साथ कुछ नहीं होगा। वहीं इस मामले को लेकर रेलम बघेल से भी चर्चा की गई थी।

Recommended