बाराबंकीः पीएम के स्वच्छ भारत अभियान की खुली पोल, देखिए वीड़ियों

  • 4 years ago
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुले में शौच न करने की अपील करते हैं। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश को खुले में शौच से मुक्त होने की बात करते हैं, लेकिन बाराबंकी जिले में आज भी कई जगहों पर कमाऊ शौचालय का इस्तेमाल और हाथ से मैला ढोने की कुप्रथा आज भी बेधड़क जारी है। जबकि सरकार का दावा है कि प्रदेश में मैला प्रथा बंद हो चुकी है। राजधानी लखनऊ से सटा बाराबंकी जिला इस बात की तस्दीक करता है कि कैसे प्रशासन और अधिकारियों की संवेदनहीनता के चलते आज भी यहां कई घरों में हाथ से मैला उठाने का घिनौना काम चल रहा है। पूरेडलई ब्लॉक की ग्राम सभा चिर्रा के कई घरों में आज भी कमाऊ य़ौचालय है और यहा हाथों से मैला ढोने की प्रथा चालू है। जिलाधिकारी डॉ. आदर्श सिंह ने कहा कि मीडिया द्वारा मामले उनके संज्ञान में आया है। यह काफी संगीन प्रकरण है और पूरी तरह से गलत है, क्योंकि यह कानूनी अपराध है और उच्चतम न्यायालय इस संबंध में बहुत स्पष्ट निर्देश दिये हैं। ऐसा करने वाले और करवाने वाले दोनों अपराधी हैं। डीएम ने कहा कि आज के युग में ऐसी किसी प्रथा का स्थान नहीं है।

Recommended