हरदोई -महिला ने जन्मे एक साथ तीन बच्चे,एक की मौत

  • 4 years ago
हरपालपुर स्थानीय कस्बे में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कटियारी क्षेत्र के नादखेड़ा गांव निवासी एक प्रसूता ने बुधवार को सीएचसी हरपालपुर में एक साथ तीन बच्चों को जन्म दिया। जिसमें एक बच्चे की प्रसव के बाद मौत हो गई।जबकि प्रसूता व दो बच्चे पूरी तरह स्वस्थ हैं। थाना क्षेत्र के नादखेड़ा गांव निवासी मालती देवी 32 पत्नी रजनीश को मंगलवार की शाम प्रसव पीड़ा के बाद सीएचसी हरपालपुर में भर्ती कराया गया। बुधवार को मालती देवी ने स्टाफ नर्स अलका देवी व दाई शांति देवी के देखरेख में हुए प्रसन्न में एक साथ दो पुत्र तथा एक पुत्री को जन्म दिया। स्टाफ नर्स अलका ने बताया कि प्रसव के बाद एक पुत्र की मौत हो गई।जबकि प्रसूता तथा एक पुत्र व एक पुत्री पूरी तरह स्वस्थ है।प्रसूता के इससे पूर्वं दो पुत्री व एक पुत्र हैं।

Recommended