आकाशीय बिजली गिरने से एक की मौत, एक गम्भीर रूप से घायल
  • 4 years ago
आसमानी बिजली का कहर मौके पर एक की मौत दूसरा हॉस्पिटल में भर्ती हालत गंभीर। मामला रामपुर के तहसील टांडा के ग्राम चौखंडी का है,अचानक बदले मौसम के मिजाज ने आज एक बार फिर तेज बारिश बादलों मैं बिजली की गड़गड़ाहट व तेज हवाओं के साथ आज पूरा क्षेत्र एक बार फिर से अंधेरे में डूब गया।  तेज हवाओं के चलते लोगों के छप्पर टीन शेड उड़ गए इसी को लेकर आज टांडा क्षेत्र के ग्राम चौखंडी में एक परिवार का टीन शेड तेज हवाओं के चलते उड़ गया था। टीन शेड के नीचे उनके पशु थे इसी बीच परिवार के चाचा भतीजे टीन शेड को सही कर रहे थे,अचानक आसमानी बिजली चाचा भतीजे के ऊपर गिर गई जिससे 12 वर्षीय लक्की सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चाचा अंग्रेज सिंह बिजली गिरने से बुरी तरह झुलस गया। आनन-फानन में परिवार जनों ने काशीपुर के राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है। इस हृदय विदारक घटना से पूरे गांव में दहशत का माहौल है। घटना की सूचना पाते ही प्रशासनिक अमला गांव की तरफ दौड़ पड़ा पुलिस ने बच्चे के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेजा है। 
Recommended