गरीब बच्चों को निशुल्क फुटबाल की ट्रेनिंग दे रहे हैं पुलिस विभाग के इमरान
  • 4 years ago
हरदोई।  जनपद में फुटबॉल खिलाड़ियों के लिए कोई कुछ ना होने के चलते यहां के खिलाड़ी फुटबॉल के गेम से मायूस हो रहे थे, तो वहीं कुछ गरीब बच्चे तो बिल्कुल ही पैसों के अभाव के चलते खेल से दूर होते जा रहे थे।  जिनके लिए एक मसीहा बनकर आए  हरदोई में एक पुलिसकर्मी -मोहम्मद इमरान,  जो ना कि उनके लिए कोच का काम कर रहे  है बल्कि उनको निशुल्क फुटबॉल की ट्रेनिंग के साथ साथ ही पढ़ाई भी करा  रहे  है।  समय-समय पर बौद्धिक क्षमता को बढ़ाने के लिए सामान्य ज्ञान इंग्लिश और हिंदी जैसे सब्जेक्ट की परीक्षाएं भी कराते  रहते है, जिससे गरीब बच्चों को काफी मदद मिल रही है। मोहम्मद इमरान हरदोई में 2014 से फुटबॉल के लिए बच्चों को ट्रेंड कर रहे हैं , निशुल्क अपने खर्चे पर।  वह इसके लिए ना ही किसी से मदद लेते हैं और ना ही किसी संस्थान से उनको इसके लिए फंडिंग मिलती है।  वह अपनी तनख्वाह से ही बच्चों के लिए सभी जरूरत के सामान उपलब्ध कराते हैं और बच्चों को फुटबॉल के साथ ही पढ़ाई में भी आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं।  उन्होंने चार बच्चों से इसकी शुरुआत की थी आज वह करीब 70 बच्चों को ट्रेनिंग दे रहे हैं।  उनके साथ सीखने वाले बच्चे नेशनल लेवल पर कई बार प्रदर्शन करके उनका नाम भी रोशन कर चुके हैं। 
Recommended