धार: टीआई पति दूसरी युवती के साथ पकड़ाया, पत्नी ने किया जमकर हंगामा, टीआई लाइनअटैच

  • 4 years ago
थाना प्रभारी पति का किसी और से प्रेम प्रंसग चल रहा था जब पत्नी ने रंगे हाथों पकड़ा तो पति माफी मांगने की बजाय उल्टा हाथापाई करने पर उतारु हो गया। मामला धार जिले के गंधवानी तहसील का है। जहां पत्नी ने अपने ही पति को सरकारी घर में किसी और के साथ रंगरेलियां मनाते हुए पकड़ लिया। जिसके बाद पत्नी ने जमकर हंगामा किया और आसपास के लोगों को बुला लिया। रंगबाज पति गंधवानी थाने का थाना प्रभारी है। जिसका नाम नरेंद्र सूर्यवंशी है। जिनका परिवार तो इंदौर में रहता है लेकिन बताया जा रहा है कि नरेंद्र ने यहां दूसरी शादी कर ली थी। जैसे ही पत्नी और बेटे को यह सूचना मिली तुरंत दोनों इंदौर से गंधवानी के लिए रवाना हुए और नरेंद्र को रंगे हाथों पकड़ा। वहीं नरेंद्र ने हंगामे को बढ़ता देख पत्नी शर्मिला के साथ मारपीट करने की भी कोशिश की। टीआई पत्नी का मुंह बंद कराते हुए दिख रहा है और कभी बाल पकड़ते हुए उसे मार रहा है। पुलिस ने सुनवाई के बाद मामले की तप्तीश शुरु कर दी है तो वहीं एसडीओपी ने थाना प्रभारी नरेंद्र सूर्यवंशी को लाइन अटैच कर दिया गया है।