ससुराल जनो से परेशान महिला आत्महत्या करने थाने के सामने हाइवे पर लेटी

  • 4 years ago
आगरा : उत्तर प्रदेश के जनपद हाथरस में थाने के सामने ससुरालीजनों द्वारा मारपीटकर घर से निकाली गई पीड़ित महिला की शिकायत पर थाना पुलिस द्वारा ससुरालीजनों के खिलाफ कार्यवाई न किये जाने पर आत्महत्या करने के लिए थाने के सामने हाइवे पर लेट गई।  थाना कोतवाली चंदपा में तैनात महिला कॉस्टेबल ने बमुश्किल पीड़ित महिला को हाइवे से घसीटे हुये हटाया।  मामला जिले के थाना कोतवाली चंदपा क्षेत्र के गांव नगला बास का है। यहां रहने वाली पीडित महिला प्रीति को उसके पति मुकेश, जेठ गोपाल व जीतू, ने मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया और पीड़ित महिला के बच्चो को ससुरालीजनों ने अपने पास ही जबरन रख लिया। पीड़ित महिला प्रीति  शिकायत लेकर थाना कोतवाली चंदपा पुलिस के पास पंहुची और ससुरालीजनों के खिलाफ थाने में लिखित शिकायत दी। लेकिन जब  पुलिस द्वारा पीड़ित महिला की शिकायत पर कोई कार्यवाई नहीं की, तो गुस्से में आकर पीड़ित महिला प्रीति, थाने के सामने आत्महत्या करने के लिए हाइवे पर लेट गई। जिससे थाना पुलिस में हड़कंप मंच गया।  आनन-फानन में थाने पर तैनात महिला कॉस्टेबल , पीड़ित महिला को बमुश्किल हाइवे से घसीटे हुये थाने के अंदर लेकर आई।  इस पुरे मामले में जिले के अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ वर्मा ने बताया की महिला की शिकायत पर कार्यवाई करते हुये ससुरालीजनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। साथ ही महिला के पति को थाना पुलिस द्वारा सूचित  करते हुये आगे की कार्यवाई की जा रही है।   बाइट:-प्रीति - पीड़ित महिला। बाइट:-सिद्धार्थ वर्मा - अपर पुलिस अ

Recommended