शामली के झिंझाना में बाग उजड़ा, हरे भरे वृक्षों पर चली कुल्हाड़ी

  • 4 years ago
जनपद शामली कें झिंझाना के मेरठ करनाल हाईवे पर आबादी में प्लाट काटने वाले डीलरों ने हरे भरे बाग को उजाड़ दिया है। वन विभाग से सेटिंग करके 37 पेड़ों का परमिट लिया गया था। शनिवार की शाम तक करीब तीस पेड़ काट दिए गए थे। रविवार को डीएम के आदेश पर तहसीलदार ने लेखपाल को मौके पर भेजकर जांच कराई तो मौके पर 70 पेड़ कटे हुए मिले। तहसीलदार ने झिंझाना पुलिस को दो ठेकेदार व एक आम की लकड़ी भरे ट्रेक्टर ट्रॉली को पुलिस के सुपुर्द कर दी। मामले में सोमवार को मुकदमा दर्ज कराने की बात कही जा रही है। झिंझाना के गाड़ी वाला चौराहे के पास मेरठ करनाल हाईवे पर आबादी में कॉलोनी काट रहे डीलरों ने हरा भरा फल देने वाला आम का बाग उजाड़ दिया है। इन लोगों ने सेटिंग के चलते वन विभाग से 37 आम के पेड़ काटने की अनुमति भी ले ली थी। शनिवार की देर शाम तक करीब तीस पेड़ कट चुके थे। रविवार को डीएम शामली अखिलेश कुमार के आदेश पर तहसीलदार कैराना प्रवीण कुमार ने स्थानीय लेखपाल सूरज मिश्रा को जांच के लिए भेजा। मौके पर 70 पेड़ आम के कटे हुए पाए गए। लेखपाल सूरज मिश्रा द्वारा इसकी जानकारी तहसीलदार को दी गई। तहसीलदार ने झिंझाना इंस्पेक्टर पीके सिंह को फोन करके फ़ोर्स भेजने की बात कही। मौके पर पहुंची पुलिस ने आम की लकड़ी से भरा एक ट्रैक्टर ट्राली व बाग काटने वाले दो ठेकेदारों को हिरासत में ले लिया । मामले में समाचार लिखे जाने तक कोई मुकदमा कायम नहीं हुआ था।

Recommended