गाजियाबाद: तेज रफ्तार कार ने तीन युवकों को रौंदा, तीनों की मौत

  • 4 years ago
three-killed-in-road-accident-in-ghaziabad

गाजियाबाद। गाजियाबाद के इंदिरापुरम इलाके में देर रात एक तेज रफ्तार कार ने तीन लोगों को रौंद दिया। तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। इनमें से दो की शिनाख्त हो गई है, जबकि तीसरे की शिनाख्त नहीं हो पाई है।

जानकारी के मुताबिक, थाना इंदिरापुरम इलाके की कानावनी पुस्ता रोड पर 3 लोग पैदल जा रहे थे। इसी दौरान पीछे से आ रही तेज रफ्तार इको स्पोर्ट कार ने तीनों को रौंद डाला। इस दौरान तीनों की ही मौके पर मौत हो गई, जिनमें से एक की पहचान सोनू (26) और अशोक (25) के रूप में हुई है। दोनों ही सिद्धार्थ विहार विजय नगर के रहने वाले हैं। जैसे ही यह भयानक हादसा हुआ उसकी सूचना सड़क पर जा रहे लोगों ने पुलिस को दी।

Recommended