बेगूसरायः सड़क किनारे खड़े तीन युवकों को बोलेरो ने रौंद डाला, मौके पर ही तीनों की मौत

  • 4 years ago
bihar-begusarai-road-accident-three-people-died

बेगूसराय। बिहार के बेगूसराय में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया,जिसमें तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। बोलेरो ने तीन लोगों को कुचल दिया है, जिससे एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार अनियंत्रित बोलेरो ने 3 लोगों को कुचल दिया, जिससे तीनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

घटना मंझौल थाना क्षेत्र के नित्यानंद चौक के पास की है। मृतक तीनों युवक की पहचान पंचमुखी हनुमान टोला के रहने वाले दीना उर्फ दिनेश साहनी, राजकुमार साहनी और राजा साहनी के रूप में की गई है। तीनों मरने वाले आपस में रिश्तेदार हैं। तीनों व्यक्ति सड़क किनारे खड़े थे, उसी दौरान अनियंत्रित बोलेरो उन्हें रौंदते हुए निकल गई। इस हादसे में तीनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।

Recommended