अमेठी -माघी पूर्णिमा का स्नान ध्यान, गोमती मित्रों ने किया साप्ताहिक श्रमदान

  • 4 years ago
सुल्तानपुर. सीता कुंड धाम पर ९ फरवरी को माघी पूर्णिमा का स्नान पर्व श्रद्धालुओं की भीड़ के साथ उत्साह पूर्वक स्नान-ध्यान के साथ मनाया गया,गोमती मित्रों ने भी श्रद्धालुओं का ध्यान रखने और सुविधा पूर्वक स्नान करवाने की पूरी व्यवस्था कर रखी थी,रविवार का दिन होने के कारण गोमती मित्रों के सप्ताहिक श्रमदान का दिन भी था इसलिए किसी भी श्रद्धालु को गंदगी का सामना नहीं करना पड़ा,श्रद्धालु भी गोमती मित्र मंडल के द्वारा किए गए प्रयासों से संतुष्ट और खुश थे,सारी व्यवस्था प्रदेश अध्यक्ष रूद्र प्रताप सिंह मदन के नेतृत्व में रमेश माहेश्वरी,संत कुमार,अजय प्रताप सिंह,राम क्विंचल मौर्य,रामेंद्र सिंह राणा, विपिन सोनी,अजय वर्मा,दाऊजी,प्रिंस सिंह,जय नाथ,आमोद,प्रभात,राजेंद्र सोनी,अर्जुन,वासु,श्याम,दिव्यांश आदि की उपस्थिति में की गई।।

Recommended