विद्यालय में हुआ महोत्सव का कार्यक्रम

  • 4 years ago
बाराबंकी। आकाँक्षा चिल्ड्रेन एकेडमी के प्रबंधक मनीष पांडे के नेतृत्व में शुरू किया १५ दिवसीय संस्कार महोत्सव। महोत्सव में विद्यालय के बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन साँस्कृतिक कार्यक्रम में कर प्रेरणादायक दिए संदेश। विद्यालय के रंगमंच पर बच्चों की प्रस्तुति देख अभिभावक हुए भाव विभोर कार्यक्रम में ओह री चुनरियाँ , बालिकाओं पर हो रहे अत्याचार ,प्लास्टिक, देश के सेनानियों को समर्पित कार्यक्रम , वंदेमातरम आदि तमाम कार्यक्रम बच्चों ने किए प्रस्तुत। रामसनेहीघाट के आकांक्षा चिल्ड्रेन अकादमी में आगामी 15 फरवरी तक चलेगा संस्कार महोत्सव

Recommended