महोबा। जानवर और इंसान के प्यार की शायद ही ऐसी मिशाल आपने देखी होगी जिसे एक किन्नर ने पेश की । बुन्देलखंड के महोबा जिले में एक किन्नर ने अपने पप्पी (कुत्ते) का चौक बड़ी धूमधाम से कर यह साबित कर दिया कि जिससे हम प्यार करते हैं उसे कैसे अपनाते हैं चाहे वह जानवर ही क्यो न हो ।