Jammu Kashmir: उमर अब्दुल्ला-महबूबा मुफ्ती पर लगा PSA। वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
The problems of two former Chief Ministers of Jammu and Kashmir Omar Abdullah and Mehbooba Mufti have increased rather than diminished. Public Safety Act ((PSA)) has been implemented against both the leaders. With the implementation of PSA, both the leaders can also get imprisonment for three months without trial. Let us know that both the leaders have been under house arrest for the last 6 months. Both former chief ministers have been in custody since Article 370 was removed.

जम्मू कश्मीर के दो पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती की मुश्किलें कम होने के बजाए बढ़ गई हैं. दोनों नेताओं के खिलाफ पब्लिक सेफ्टी एक्ट यानी PSA लागू किया गया है. पीएसए लागू होने के साथ ही दोनों नेताओं को बिना ट्रायल के तीन महीने की जेल भी हो सकती है. बता दें कि पिछले 6 महीनों से दोनों नेताओं को नजरबंद किया गया है. अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से ही दोनों पूर्व मुख्यमंत्री हिरासत में हैं.
Recommended