Giriraj Singh बोले- Shaheen Bagh आंदोलन नहीं, वहां Suicide Bomber तैयार हो रहे हैं। वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
Shaheen Bagh has become a breeding ground for suicide bombers plotting against the country from the capital city, Union Minister Giriraj Singh said today.Giriraj Singh wrote on Twitter on Thursday. "Shaheen Bagh is no longer just a movement. Here, suicide bombers are being trained. There is a conspiracy against the country in the country's capital.

दिल्ली के शाहीन बाग में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ लंबे वक्त से प्रदर्शन चल रहा है। बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने विरोध प्रदर्शन पर करारा हमला बोलते हुए कहा कि शाहीन बाग की तुलना सुसाइड बॉम्बर से की है. गिरिराज सिंह ने ट्वीट कर कहा है कि शाहीन बाग में सीएए के खिलाफ आंदोलन नहीं बल्कि वहां पर सुसाइडल बम तैयार हो रहे हैं. जो देश के टुकड़े-टुकड़े करने का प्रयास कर रहे हैं.

#GirirajSingh #ShaheenBagh #CAA

Recommended