शहाजहांपुर: विक्षिप्त लोगों को आश्रम में दिया जाता है आश्रय, रेखा शर्मा कर रही हैं पुनीत कार्य

  • 4 years ago
शाहजहांपुर में अर्ध विक्षिप्त हालत में मिले व्यक्तियों को अपना घर आश्रम भरतपुर में आश्रय दिया जाता है। इसी को लेकर एक बार फिर जिले के विभिन्न स्थानों से रेस्क्यू किए 8 लोगों को जिनमें 4 पुरुष और 4 महिलाएं एवं 1 महिला प्रभु जी को फर्रुखाबाद से चिकित्सा एवं पुनर्वास हेतु अपना घर आश्रम भरतपुर राजस्थान भेजा गया।  यह रेस्क्यू ऑपरेशन पिछले 3 माह से रेखा शर्मा द्वारा जिले में चलाया जा रहा है, जिसमें अब तक 42 लोगों को अत्यंत बुरी स्थिति से सड़कों से उठाकर पुनर्वास हेतु भरतपुर भेजा गया है। जहां उनकी खाने रहने एवं समस्त चिकित्सीय देखभाल की जाती है। इस अनोखे कार्य को करने में अनेकों बार रेखा शर्मा को जोखिम उठाने पड़ते हैं कई बार विक्षिप्त उन पर हमला भी कर देते हैं, गालियां देते हैं लेकिन इसके बावजूद रेखा शर्मा अपने मजबूत इरादों के बल पर इस पुण्य कार्य को निरंतर गति प्रदान कर रही हैं l इस पुनीत कार्य में मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य, असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर पूजा त्रिपाठी, डॉ आशुतोष, हेल्प डेस्क मैनेजर रईस खान, संजय अग्रवाल, ध्रुव सक्सेना, शाहनवाज खान का पूरा सहयोग रहा

Recommended