NRC पर LokSabha में सरकार ने बोला सच | Govt In Parliament
  • 4 years ago
देश के कई स्थानों पर संशोधित नागरिकता कानून सीएए को लेकर भारी विरोध प्रदर्शनों हो रहे है जिसके बीच सरकार ने आज मंगलवार को लोकसभा में कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर एनआरसी लाने के बारे में अभी कोई फैंसला नहीं लिया गया है। दरअसल संसद में यह सवाल सांसद चंदन सिंह और नागेश्वर राव ने उठाया। उन्होंने पूछा कि क्या सरकार के पास देश में NRC लाने की कोई योजना है। और, यदि सरकार योजना बना रही है, तो कट ऑफ की तारीखें क्या हैं, क्या केंद्र ने राज्यों के साथ इस पर चर्चा की है? इस पर गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने एक लिखित जवाब में कहा, 'अब तक सरकार ने राष्ट्रीय स्तर पर भारतीय नागरिकों के राष्ट्रीय रजिस्टर (NRIC) को तैयार करने के लिए कोई निर्णय नहीं लिया है।
#HomeMinistryOnNRC #AmitShahOnNRC #NRC #NityanandRai
Recommended