कानपुर- नकली रॉ और पुलिसअधिकारी बन दवा व्यापारी को किया था अगवा, पुलिस ने धरदबोचा

  • 4 years ago
कानपुर की कलक्टरगंज पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान रॉ और पुलिस अधिकारी बनकर दवा व्यापारी का अपहरण करने वाले पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। इनके पास से पुलिस ने रॉ के नकली आई कार्ड और पुलिस के आई कार्ड बरामद किए हैं। इस दौरान पुलिस ने आरोपियों के पास से अवैध असलहा भी बरामद करते हुए उन्हें जेल भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि बीते दिनों कलक्टरगंज थाना क्षेत्र से व्यापारी पिंटू गुप्ता का कुछ लोगों ने रॉ और पुलिस अधिकारी बन अपहरण कर लिया था। इस दौरान उनके परिजनों से अपराधियों ने 7 लाख की फिरौती की मांगी थी। घटना की सूचना पर पुलिस की टीम सक्रिय होने के बाद मामले की जांच में जुट गई थी।  देर रात पुलिस द्वारा गठित की गई 3 टीमों ने मुखबिर की सूचना पर कलक्टरगंज के सीपीसी माल गोदाम में छापेमारी की। इस दौरान आरोपी व्यापारी पिंटू गुप्ता को लेकर भागने लगे जिसके बाद पुलिस ने उनका पीछा किया तो बदमाशों ने पुलिस पर फायर कर दिया। जवाबी कार्रवाई में एक अपराधी को गोली लगी। पुलिस ने आरोपी युवक को दबोचते हुए अन्य बदमाशों को भी पकड़ लिया। जब उनकी तलाशी ली गई तो उनके पास से एक तमंचा, दो खोखा, तीन जिंदा कारतूस के साथ तीन मोबाइल एक स्कूटी बरामद हुई है। पुलिस ने पांचों आरोपी सत्येंद्र कुमार उर्फ सत्य प्रकाश, मोहम्मद फैसल, बच्चा, सूरज जयसवाल मोहम्मद काशिफ को गिरफ्तार किया है।

Recommended