Modi Government ने देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी LIC को बेचने का फैसला लिया | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
Union Finance Minister Nirmala Sitharaman made several announcements in the General Budget. Meanwhile, she announced several concessions to improve the economy. However, the government of India announced the disinvestment of LIC, a sixty year old company. Modi government is going to bring IPO of LIC for disinvestment. The government holds 100% stake in LIC. LIC is one of the largest insurance institution in the country. If LIC is listed on the stock market, it is expected to become the largest company in the country.

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आम बजट में कई घोषणाएं की। इस बीच उन्होंने अर्थव्यवस्था सुधारने के लिए कई रियायतों का ऐलान किया। जबकि, भारत सरकार की साठ साल पुरानी कंपनी एलआईसी के विनिवेश का ऐलान कर दिया। मोदी सरकार विनिवेश के लिए एलआईसी का आईपीओ लाने जा रही है। सरकार के पास एलआईसी की सौ फीसदी हिस्सेदारी है। एलआईसी देश की सबसे बड़ी बीमा संस्थान में से एक है। अगर एलआईसी को शेयर बाजार में लिस्टेड किया गया तो इसके देश की सबसे बड़ी कंपनी बनने का अनुमान है।

#Budget2020 #NirmalaSitharaman
#BudgetSession2020

Recommended