Nirbhaya case: Mukesh Singh की याचिका पर Supreme court में मंगलवार को सुनवाई | Oneindia Hindi

  • 4 years ago
Nirbhaya Case: Supreme Courts three-judge bench will hear tuesday the writ petition filed by Mukesh Singh. Petition of one of the four Nirbhaya convicts Mukesh Kumar Singh challenging rejection of mercy should be listed on top priority if execution is on February 1, Chief Justice of India Bobde said on Monday. Convict Mukesh Singh lawyer had asked the court to list his petition challenging the President rejection of his mercy petition urgently.

निर्भया मामले के दोषी मुकेश कुमार सिंह की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट मंगलवार को सुनवाई करेगा। दोपहर साढ़े बारह बजे जस्टिस आर भानुमति, जस्टिस अशोक भूषण और जस्टिस ए एस बोपन्ना की बेंच इस मामले की सुनवाई करेगी। दरअसल मुकेश कुमार सिंह ने राष्ट्रपति के दया याचिका खारिज करने के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने निर्भया केस के दोषी 32 साल के मुकेश सिंह की दया याचिका 17 जनवरी को खारिज कर दी थी। चीफ़ जस्टिस ऑफ इंडिया जस्टिस बोबडे ने कहा था कि अगर किसी को 1 फरवरी को फांसी होनी है तो इसकी जल्द सुनवाई सुप्रीम कोर्ट की अहम प्राथमिकता होगी।

#Nirbhayacase #CJIBobde #Mukeshsingh

Recommended