धनप्रसाद के परिजनों से मिले नेता प्रतिपक्ष, सरकार से की मुआवजे की मांग
  • 4 years ago
सागर जिले में जिंदा जलाए गए दलित युवक धनप्रसाद अहिरवार के परिजनों से नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव मिलने पहुंचे। परिजनों को सांत्वना देते हुए भार्गव ने कहा कि वे दुख की घड़ी में सबके साथ हैं। उन्होंने परिजनों को हर संभव सहायता देने का भरोसा भी दिया। परिजनों से मिलने के बाद नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि राज्य सरकार की नाकामियों के चलते ही दलित युवक को जान गवानी पड़ी। प्रदेश में लगातार दलितों पर अत्याचार की घटनाएं बढ़ी है। इस मुद्दे को सरकार गंभीरता से नहीं लेती है। जिसका परिणाम है कि आये दिन मध्यप्रदेश में दलितों पर अन्याय हो रहे है। उन्होंने प्रदेश सरकार से मृतक के परिजनों को नौकरी तथा 25 लाख रुपये का मुआवजा देने की मांग की। इस मुद्दे को विधानसभा में उठाने की बात कहते हुए नेता प्रतिपक्ष भार्गव ने कहा कि वे मुख्यमंत्री से भी मिलेंगे। इस मौके पर जिला अध्यक्ष प्रभु दयाल पटेल, डॉ अनिल तिवारी, पार्षद वृंदावन अहिरवार, शैलेष केशरवानी आदि मौजूद थे।
Recommended