Sorathi aur birjabhar ki katha (दसवां भाग-संपूर्ण कथा-part 2)

  • 4 years ago
Indian tradition
दोस्तों सातों सावरी बोली कि कहो भगिना,तुमसे मैंने कहा था कि हम तुम्हारी मामी लगेंगी और तुम ही मुझे लिवने आओगे और तुम्हारी जान मै ही बचाऊंगी |तब ब्रिजाभार बोला अरे मामी तुम सबको लेकर गढ़ में चलो मैं मामा को संदेश लेकर आता हूं इतना सुनकर सातों सावरी तीन सौ साठ रानियों को लेकर गढ़ में गई उधर बिरजाभार योगी का कपड़ा उतार अपने गुरु को सुमिरन कर मामा के खेखदमाल के पास गया और प्रणाम करके कहने लगा ए मामा मैंने 360 रानी ला दिया अब आप उनके साथ शादी कर राज कीजिए बिरजाभार की बात सुन के खटमल बहुत खुश हुआ और 360 रानियों के साथ शादी कर उन्हें पटरानी बनाया तब बिरजाभार मामा से विदाई लेकर घर आया अब आगे का हाल सुनिए