Sorathi aur birjabhar ki katha (नवा भाग - संपूर्ण कथा - part 3)
#sorathiBrijabhar_ek#pauranik#Katha
#Indian#tradition#channel दोस्तों आपने अभी तक देखा किस तरह सखियों ने बिरजाभार का कोहबर में जाने से रोका और बोली कि नेग दोगे तब जाने देंगे, जब बिरजाभार नेग देने लगा तब सखियां बोली कि हमें मोहर और अशर्फी नहीं चाहिए |तब बिरजाभार सखियों से बोला कि तुम लोग क्या मांगती हो दिल खोलकर मांगो |मैं तुम लोगों की श्रद्धा पूरी करूंगा |सखियों ने कहा कि आप हम लोगों को हमारे यहां आने का वचन दीजिए तब हम लोगों की श्रद्धा पूरी होगी बस हम लोग यही नेग चाहती हैं |सखियों की बात सुनकर बिरजाभार बोला अच्छा मैं आऊंगा और तुम लोगों की बात अवश्य पूर्ण करूंगा |दोस्तों जितनी सखियां न्योता में गई थी सब बिरजाभार की सूरत देखकर मोहित हो गई |उन लोगों की आंतरिक विचार था कि इनको अपने यहां बुला कर उनके साथ शादी करें |सब सखियों ने अपने दिल में इसी तरह निश्चय किया | दोस्तों अब आगे देखें