राजगढ़। मध्य प्रदेश के राजगढ़ की डिप्टी कलेक्टर प्रिया वर्मा के बाल खींचने और मारने के आरोप में दो लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। जानकारी के मुताबिक, एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है। बता दें, मध्य प्रदेश के राजगढ़ में नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में रैली निकाली गई थी इसी दौरान एक प्रदर्शनकारी ने डिप्टी कलेक्टर प्रिया वर्मा के बाल खींच दिए थे। पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया है।