इंदौर में पल्स पोलियो की जागरूकता के लिए निकाली गई रैली
  • 4 years ago
रविवार से तीन दिवसीय पल्स पालियो अभियान की शुरुआत होने जा रही है, इस अभियान की जागरूकता के लिए शनिवार को इंदौर के राजवाड़ा से रीगल तिराहे तक जागरूकता रैली निकाली गई। इस अभियान के तहत पांच वर्ष तक के बच्चों को पोलियो से बचाव के लिए दवाई पिलाई जाएगी। जागरूकता रैली में स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टरों के अलावा नर्सिंग की छात्राएं और आमजन शामिल हुए। दरअसल 19 जनवरी से 21 जनवरी के बीच देश मे पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत हो रही है, इस अभियान की जानकारी सभी तक पहुंचे इसके लिए स्वास्थ्य विभाग प्रत्येक जिले में जागरूकता रैली का आयोजन कर रहा है। इंदौर जिले में शनिवार को स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टरों के साथ नर्सिंग की छात्राओं ने रैली निकालकर लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया। रैली में स्लोगन के माध्यम से लोगों को पल्स पोलियो की दवाई का महत्व बताया गया। गौरतलब है कि तीन दिवसीय अभियान के तहत इंदौर जिले में साढ़े पांच लाख बच्चों को दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है।
Recommended