मुख्य सर्वेक्षण से पहले आयुक्त ने संभाला मोर्चा, बारीकी से देख रहे व्यवस्था
  • 4 years ago
स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 को लेकर इंदौर नगर निगम सफाई व्यवस्था में लगातार कसावट लाने की अपनी कोशिशों को अब अंतिम रूप देने में जुटा है, वहीं व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद करने के उद्देश्य से अब निगम आयुक्त आशीष सिंह मोर्चा संभालते हुए शहर भ्रमण कर रहे हैं।  दरअसल स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 के लिए मुख्य सर्वेक्षण कुछ ही दिनों में शुरू होना है, वहीं इस सर्वेक्षण में भी पिछले तीन बार के सर्वेक्षणों की तरह फिर से नंबर एक बनाने को लेकर इंदौर ने अपना दावा पहले से ही पेश किया हुआ है। पहले दो तिमाही में भी इंदौर पूरे देश में स्वच्छता की रैंकिंग में नंबर वन पर रहा है। वहीं कुछ ही दिनों में शहर में मुख्य सर्वेक्षण का दल भी पहुंचने वाला है, जो शहर के सभी 19 जोनों के 85 वार्ड में निरीक्षण करेगा, जिसकी रिपोर्ट तैयार कर यह दल केंद्र को भेजेगा, जिसके आधार पर शहरों के अंक सर्वेक्षण में तय किए जाएंगे। वही तय मापदंडों के अनुसार शहर में हो रहे सफाई कार्यो को देखने आज निगम आयुक्त आशीष सिंह खुद अधिकारियों के साथ शहर भ्रमण पर निकले, जहां पर उन्होंने संबंधित अधिकारियों से सफाई व्यवस्था और तय मापदंडों के अनुरूप कार्यों की जानकारी जुटाई। इसके साथ ही निगम आयुक्त आशीष सिंह ने केंद्र द्वारा तय मापदंडों के अनुसार चौराहों और दुकानों पर अंकित सूचना पटल के लिए भी निर्देश जारी किए। निगम आयुक्त आशीष सिंह का कहना है कि इंदौर की तैयारियां पुख्ता है और इन्हीं तैयारियों को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया जारी है, जिसकी मॉनिटरिंग करने आज वह खुद शहर के अलग-अलग दोनों पर निरीक्षण कर रहे हैं और उन्हें उम्मीद है कि इंदौर स्वच्छता में चौका लगाने के अपने लक्ष्य पर कामयाब होगा।
Recommended