गुजरात में 45 किलो चांदी चोरी करने वाले लगे इंदौर पुलिस के हाथ

  • 4 years ago
इंदौर की तेजाजी नगर पुलिस ने डकैती की योजना बना रहे 8 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। यह आरोपी धार जिले के टांडा के रहने वाले हैं। इंदौर के साथ गुजरात में भी बड़ी नकबजनी की वारदात को अंजाम दे चुके है। आरोपियों से बीस लाख रुपए की चांदी पुलिस ने बरामद की है। दरअसल तेजाजी नगर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के सिद्धिविनायक कॉलोनी में कुछ संदिग्ध लोग एक तूफान गाड़ी में बैठे हैं। वे किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने मुखबिर के बताएं गाड़ी नंबर के आधार पर 8 आरोपियों को धर दबोचा। जब इनकी तलाशी ली तो इन आरोपियों के पास से एक पिस्तौल व जिंदा कारतूस व धारदार हथियार पुलिस को मिले। पुलिस के मुताबिक यह सभी आरोपी पेट्रोल पंप पर डकैती डालने की योजना बना रहे थे। जब इनसे पूछताछ की गई तो इन आरोपियों ने चौंकाने वाला खुलासा किया। इन आरोपियों ने साथ मिलकर गुजरात मैं एक बड़ी नकबजनी की वारदात को अंजाम दिया था। जिसमें इन आरोपियों ने करीब 45 किलो चांदी पर हाथ साफ किया था जिसे धार और इंदौर में बेच दिया था। फिलहाल पुलिस में पूरा माल बरामद कर लिया है और आरोपियों से पूछताछ कर रही है। बरामद माल की कीमत बीस लाख रुपये है। वहीं आरोपियों ने इंदौर में भी दो जगह चोरी करना स्वीकार किया है।

Recommended