Indonesia की Currency पर क्यों छपे थे Lord Ganesha | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
Hindu deities are worshiped a lot in Indonesia. Here Lord Ganesha is considered to be the God of art and wisdom. For this reason, the currency of Lord Ganesha was first inscribed on the currency here. Let us know that a few years ago the economy of Indonesia collapsed, after which the economists after consultation issued a new note of twenty thousand rupees in 1998. The picture of Lord Ganesha was printed on it. The economic thinkers behind it were believed that it will make the economy strong again.

इंडोनेशिया में हिंदू देवी-देवताओं की खूब पूजा होती है. यहां भगवान गणेश को कला और बुद्धि का भगवान माना जाता है. इसी वजह से यहां की करेंसी पर पहले भगवान गणेश की छवि अंकित होती थी.बता दें कि कुछ साल पहले इंडोनेशिया की अर्थव्यवस्था लड़खड़ा गई थी जिसके बाद वहां के अर्थशास्त्रियों ने विचार-विमर्श के बाद 1998 में बीस हजार रुपिया का एक नया नोट जारी किया था, जिस पर भगवान गणेश की तस्वीर छापी गई थी।इसको छापने के पीछे आर्थिक चिंतकों का मानना था कि इससे अर्थव्यवस्था फिर से मजबूत हो जाएगी.

#Indonesia #IndonesiaCurrency #LordGanesha