मकर संक्रांति 2020 : सूर्य करेंगे मकर राशि में प्रवेश तो बदलेगा इन राशियों का भाग्य | Boldsky
  • 4 years ago
Makar Sankranti 2020 is celebrated on 15th January this year. Surya Parivartan Effect on Zodiac Signs, Know the bad effect on Rashi. Know Makar Sankranti's 5 Important Facts and how it is important in every religion. Makar Sankranti is dedicated to Sun God who is responsible for your success and prosperity. It is celebrated with great passion and happiness across northern India. Delicacies that are included which people enjoy during this time are- ladoo made up of til (sesame seeds) and gud (jaggery). Makar Sankranti in Gujarat is also celebrated as Uttarayan with a lot of enthusiasm and people compete in kite-flying competitions.

मकर संक्रांति का पर्व बुधवार को श्रद्धा, उल्लास और पंरपरा के अनुसार मनाया जाएगा। इसी दिन माघ मास के दूसरे प्रमुख स्नान पर्व पर लाखों श्रद्धालु संगम समेत गंगा-यमुना के विभिन्न घाटों पर आस्था की डुबकी लगाएंगे। घरों में पारंपरिक रूप से खिचड़ी मनाई जाएगी। इसके साथ ही लोग पतंगबाजी का लुत्फ उठाएंगे। इस बार मकर संक्रांति पर शोभन और बुधादित्य योग होने से स्नान, दान का महापुण्य मिलेगा। मान्यता है कि यहां जितने भी दान किए जाते हैं वे अक्षय फल देने वाले होते हैं। सूर्य करेंगे मकर राशि में प्रवेश तो बदलेगा इन राशियों का भाग्य ।

#MakarSankranti2020 #MakarSankrantiRashi #MakarSankrantiSurya
Recommended