Nirbhaya case: Curative petition पर Supreme court में इस दिन सुनवाई | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
Nirbhaya Case: Supreme Court will hear curative petitions filed by two of the four death row convicts in the Nirbhaya case on January 14.
Vinay Sharma and Mukesh move to the Supreme Court with his curative petition. The convicts also have the remedy of mercy plea.

निर्भया केस के दो दोषियों की क्यूरेटिव पिटीशन पर सुप्रीम कोर्ट में 14 जनवरी को सुनवाई होगी। इस मामले के चार दोषियों में से दो विनय कुमार शर्मा और मुकेश सिंह ने फांसी की सज़ा से बचने के लिए सुप्रीम कोर्ट में क्यूरेटिव पिटीशन दाखिल की है। दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट से चारों दोषियों के ख़िलाफ़ डेथ वारंट भी जारी किए जा चुके हैं। दोषियों को 22 जनवरी की सुबह 7 बजे दिल्ली की तिहाड़ जेल में फांसी दी जाएगी।

#NirbhayaCase #curativepetition #SupremeCourt