बांसुरी-तबले की जुगलबंदी ने बांधा समां

  • 4 years ago
देवास में आयोजित संगीत समारोह के दूसरे व अंतिम दिन बाँसुरी-तबले की जुगलबंदी हुई। मुम्बई के तेजस-विन्चुरकर ने प्रस्तुति दी। तेजस ने बांसुरी के सुरों को मुखरित किया तो मिताली ने तबले की ताल से उन्हें साधे रखा। राग बिहाग औए राग देस के आलाप-जोड़ ने सर्द रात में सुरों की गर्माहट घोल दी। श्रोताओं ने तालियाँ बरसाकर कलाकारों का उत्साहवर्धन किया। इसके बाद कोलकाता की प्रभती मुखर्जी का गायन हुआ।

Recommended