महापौर को क्यों आया गुस्सा, मंत्रीजी का नाम सुनते ही हुईं खफा

  • 4 years ago
इंदौर की महापौर मालिनी गौड़ एक पत्रकार के सवाल पर नाराज़ हो गई। जैसे ही पत्रकार ने मंत्री जयवर्धन सिंह के 56 दुकान क्षेत्र में हुए दौरे को लेकर सवाल किया तो महापौर को गुस्सा आ गया। उन्होनें मंत्री जयवर्धन सिंह के दौरे पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कुछ लोग फोटो खिंचवाने आते हैं, जबकि हम लोग काम करते हैं और सुबह 6:00 बजे से निकलकर स्वच्छता सर्वेक्षण में शहर को अव्वल बनाने की कवायद कर रहे हैं। दरअसल महापौर नाराज़ थी क्योकिं मंत्री के दौरे के दिन न ही उनको बुलाया गया, न ही उन्हें ऐसी किसी योजना की जानकारी दी गई। हालांकि मंत्री जी ने भी इसके पहले कभी ऐसा नहीं किया। सीतलामाता बाजार के मामले में भी मंत्री जी ने मेयर की बात का सम्मान रखते हुए वहां के व्यापारियों से मुलाकात की थी, उसके बाद ही रेसीडेंसी रवाना हुए थे। लेकिन अब मंत्री ने महापौर को क्यों नही बुलवाया, ये सवाल गहरा रहा है। वहीं यह भी कहा जा रहा है कि मेयर के साथ क्षेत्रीय पार्षद ही दौरे में नजर नहीं आये जबकि अन्य 3 एमआईसी सदस्य नजर आ रहे हैं।

Recommended