Qassem Soleimani की आखिरी विदाई में फूट-फूटकर रोए कई नेता | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
Iran bids farewell to Top Commander Qassem Soleimani. Massive procession was taken out for the last rites of Iranian military commander Qasem Soleimani in Iran's Kerman on January 07.

अमेरिकी हमले में मारे गए ईरान के टॉप कमांडर कासिम सुलेमानी को अंतिम विदाई दे दी गई। इस मौके पर समूचा ईरान गमगीन नजर आया। इस दौरान कई नेता रोते नजर आए। इस दौरान नम आंखों के साथ ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामनेई ने सुलेमानी के जनाजे की नमाज पढ़ी। अंतिम विदाई में शामिल लाखों लोग अपने जनरल के लिए मातम कर रहे थे। खुद खामनेई भी रो पड़े। इस दौरान अमेरिका के खिलाफ जमकर नारेबाजी हुई और बदला लेने की मांग भी उठी।

#QassemSoleimani #USairstrike #Iraq

Recommended