कैलाश विजयवर्गीय ने कही शहर में आग लगाने की बात, सुनिए उनका बयान

  • 4 years ago
शुक्रवार को भाजपा के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय जोरदार गुस्से में नजर आए। रेसीडेंसी क्षेत्र में कमिश्नर के घर के बाहर धरने पर बैठे विजयवर्गीय ने एडीएम बीबीएस तोमर से गुस्से में तमतमाते हुए यह तक कह डाला कि ‘हमसे मिलने के लिए अधिकारियों के पास समय नहीं है। इतने बड़े हो गए क्या अधिकारी, इतनी औकात हो गई क्या उनकी। हम लिखित में पत्र दे रहे हैं कि हम मिलना चाहते हैं, इतने बड़े अधिकारी हो गए क्या? उन्हें समझना चाहिए कि वे जनता के नौकर हैं। ये हम बर्दाश्त नहीं करेंगे अब। वो तो हमारे संघ के पदाधिकारी शहर में हैं, नहीं तो आज आग लगा देता इंदौर में।' अब विजयवर्गीय के इस बयान के बाद से ही उनकी निंदा हो रही है।

Recommended