USA-Iran में तनाव गहराया, दुनिया में होगी Petrol-Diesel की किल्लत | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
Tensions have deepened again in the US and Iran. Iran has opposed the US move and warned that it will close the Hormuz Strait. The Iraqi militia said 7 people were killed in the air strike, including the head of the Ilite Quds force, Iranian Major General Qasim Sulemani, Iraqi militia commander Abu Mahdi al-Muhandis. After this, tensions are expected to increase in the US and Iran.

अमेरिका और ईरान में तनाव फिर गहरा गया है। ईरान ने अमरीकी कदम का विरोध करते हुए चेतावनी दी है कि वो हॉर्मूज जलडरूमध्य का बंद कर देगा। शुक्रवार को अमेरिकी एयर स्ट्राइक के बाद माहौल बिगड़ गया है। इराकी मिलिशिया ने कहा कि एयर स्ट्राइक में इलाइट कुड्स फोर्स के हेड ईरानी मेजर जनरल कासिम सुलेमानी, इराकी मिलिशिया कमांडर अबू महदी अल-मुहांडिस समेत 7 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद अमेरिका और ईरान में तनाव बढ़ने का अनुमान जताया जा रहा है।

#Iran #DonaldTrump #WorldWar3

Recommended